शिक्षक भर्ती: 1.78 लाख भर्ती का विज्ञापन मई के अंत तक



Bihar: बिहार में शिक्षकों की बहाली हम बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा होगी. बिहार सरकार की कैबिनेट की मीटिंग में इसे पास कर दिया गया. राज्य में 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली की फाइल बीपीएससी को जल्द  सौंप जाएगी. शिक्षा विभाग और सरकार की ओर से इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 

सरकारी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षकों की अलग-अलग कोटि निर्धारित की गई है. वैकेंसी भी  कोटि के अनुसार निकाली जाएगी. कोटिवार पद सृजन किया गया है और शिक्षकों के वेतनमान क्लास के अनुसार तय किए गए हैं. सरकारी शिक्षकों के 4 संवर्ग बनाए गए हैं. पहली कोटि में क्लास 1 से क्लास 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षक हैं. दूसरी कोटि वर्ग 6 से वर्ग 8 की है. तीसरी कोटि में वर्ग 9 एवं वर्ग 10 के शिक्षक हैं. उच्चतर माध्यमिक वर्ग 11 और 12 कि कोटि अलग है. इनका वेतन सबसे ज्यादा है.

माना जा रहा है कि 10 मई के बाद बीपीएससी परीक्षा का सिलेबस जारी कर सकता है. सारी तैयारी ठीक से चली तो मई माह के अंत में शिक्षक बहाली की वैकेंसी निकाल दी जाएगी. जुलाई के अंतिम सप्ताह तक बहाली की प्रक्रिया पूरी हो सकती है.


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3