अतर्राजीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने में लखनऊ पुलिस ने हासिल की सफलता



लखनऊ। लखनऊ - अतर्राजीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने में लखनऊ पुलिस ने हासिल की सफलता।

तमिलनाडु से लखनऊ में आकर वारदातों को अंजाम देकर झोपड़पट्टियों में छिपने का करते थे काम।

बड़े ही शातिराना अंदाज में राहगीरों के साथ टप्पेबाजी करने का यह गिरोह करता था काम।

गाड़ी के बोनट पर आग, कभी गाड़ी से धुंआ निकलने की बात कहकर करते थे टप्पेबाजी।

यह गिरोह लखनऊ समेत यूपी के अलग अलग प्रदेशों ने टप्पेबाजी वारदातों को देते थे अंजाम।

अंतरराज्यीय टप्पेबाजों का पर्दाफाश करने की डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने दी जानकारी।

चिनहट थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने में हासिल की सफलता।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3