TRENDING
सात फेरे से पहले मंडप से फरार हुआ दूल्हा
Monday, May 8, 2023
Edit
जौनपुर: जलालपुर थाना क्षेत्र के बिंद गांव में शनिवार की रात एक वैवाहिक समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब दूल्हा सात फेरे से पहले ही मंडप से फरार हो गया. किसी तरह उसे पकड़ कर लाया गया, लेकिन उसने शादी से इंकार कर दिया. बेलवा मछलीशहर से जलालपुर के बिंद गांव में बारात आई थी. जयमाल कार्यक्रम के लिए लड़की स्टेज पर पहुंची तभी लड़के ने शौच का बहाना बनाकर मंडप छोड़ दिया.
काफी देर तक जब दूल्हा वापस नहीं आया तो लोग परेशान रहे. अगुआ व लड़की पक्ष के लोग लड़के को वापस मंडप में ले गए. दूल्हा शादी को राजी नहीं हुआ. ग्राम प्रधान ने इस मामले की सूचना पराऊगंज चौकी को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को चौकी पर लेकर गई.
Previous article
Next article