IPL 1000th Match: जायसवाल के शतक पर टिम डेविड के 3 सिक्स पड़े भारी, ऐतिहासिक हुआ मुकाबला



IPL 2023: आईपीएल के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराकर इस सीजन अपनी चौथी जीत हासिल की है। 

इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। 

मुंबई के लिए टिम डेविड ने 20वें ओवर की तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल की 124 रन की पारी बेकार गई। वहीं, मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 55 रन बनाए। उनके अलावा टिम डेविड ने 45 और कैमरून ग्रीन ने 44 रन बनाए।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3