संस्कृत की परीक्षा में बलिया और चंदौली के छात्रों ने किया प्रदेश टाप



लखनऊ: पूर्व मध्यमा (द्वितीय) (हाईस्कूल) में बलिया के महर्षि दयानन्द सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान कौवा कडसर बाछापार के आदित्य ने टॉप किया है. आदित्य को 92.50 प्रतिशत अंक मिले हैं. उत्तर मध्यमा (द्वितीय) इंटरमीडिएट में चन्दौली के श्रीसम्पूर्णानन्द संस्कृत उच्चतर माध्यिमक विद्यालय प्रभुपुर के इरफान ने टॉप किया है. इरफान को 82.71 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं.

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3