SPORT
RR vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया
Saturday, May 6, 2023
Edit
IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में शानदार जीत हासिल की है. उसकी सीजन में यह सातवीं जीत है. उसके अब 10 मैच में 14 अंक हो गए हैं.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर सिमट गई. जवाब में गुजरात ने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 71 रन की साझेदारी की.
शुभमन गिल 35 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. गिल के आउट होने के बाद ऋद्धिमान ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मैच को समाप्त किया. साहा ने 34 गेंद पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए. हार्दिक 15 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए.
Previous article
Next article