CRIME
प्यार में बेकाबू सिरफिरे ने घर से घसीटकर युवती को मारी गोली
Saturday, May 6, 2023
Edit
Crime: हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में युवती की गोली मारकर हत्या मामले में आरोपी ने भरी पंचायत में घर से उठा ले जाने की धमकी दी थी. मंगलवार रात अपनी धमकी पर अमल करने पहुंचा. युवती के विरोध करने पर आरोपी ने कहा कि मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की कैसे हो जाओगी. यह कहते हुए गोली मार कर हत्या कर दी.
बसेला गांव के पूर्व प्रधान चेतराम अहिरवार ने बताया आरोपी दीपक काफी समय से उनकी नातिन पूजा को परेशान कर रहा था. कुछ समय पहले रास्ते में रोक कर छेड़खानी की थी. पूजा द्वारा घर में जानकारी देने पर बात पंचायत हुई, जहां आरोपी ने खुलेआम युवती को उठा ले जाने की धमकी दी थी. एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने कहा आरोपी को हिरासत में लेकर दो तमंचा कारतूस बरामद कर लिया है.
Previous article
Next article