बहू का पक्ष लेने पर आग बबूला हुए बेटे ने बांस से पीटकर ले ली मां की जान
UP: बस्ती के मुडिला कठार गांव निवासी युवक बैजनाथ निषाद पांच वर्ष पहले सऊदी अरब से लौटा था. पिता ने उसकी शादी गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव की शालिनी से कर दी. दोनों से तीन वर्ष का एक बेटा वैभव है.
सऊदी से लौटने के बाद वह कोई कामकाज नहीं करता था. खाली इधर-उधर घूमता रहता था. इसे लेकर उसकी पत्नी शालिनी से अक्सर झगड़ा होता था. बैजनाथ की मां 55 वर्षीय कौशिल्या देवी हमेशा अपने बहू के साथ बेटे को कुछ कार्य करने के लिए समझाती बुझाती थी जो बेटे को नागवार गुजरता था.
वाद-विवाद होने से शालिनी पांच दिन पहले मायके चली गई. इससे बैजनाथ का गुस्सा और भड़क गया. उसकी मां कौशिल्या देवी से कहासुनी हो गई और वह मां को मारने के लिए दौड़ा लिया और अपनी मां के सिर पर बांस से प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गई. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर ली.