Ballia: इलाज के दौरान प्रसव पीड़िता की मौत से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में रविवार को 26 वर्षीय प्रसव पीड़िता की मौत होने के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल के चिकित्सक के खिलाफ हॉस्पिटल के सामने हंगामा किया। इसकी जानकारी मिलने पर बैरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिला कर हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत करवाया।
मृतिका पूनम देवी (26 वर्ष) के पति राजू यादव के तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। प्रसव पीड़िता को हॉस्पिटल में भर्ती कर पैसे के लिए बहुत देर तक इलाज शुरू नहीं करने का मामला सामने आया है, जिससे प्रसव पीड़िता की मौत हो गई। इस संबंध में मौत का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतिका के पति के तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी चिकित्सक को भी पुलिस अभिरक्षा में रखकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।