Aaj Ka Rashifal 07 June 2023: पढ़िए दैनिक राशिफल



मेष राशि– व्यावसायिक सफलता मिलेगी, उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे.

वृषभ राशि– यात्रा में लाभ होगा, जोखिम से उबर चुके हैं, स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम संतान की स्थिति ठीक-ठाक, व्यापार अच्छा है.

मिथुन राशि– परिस्थितियां प्रतिकूल है, चोट चपेट लग सकता है, किसी परेशानी में पड़ सकते हैं.

कर्क राशि– जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. शनिदेव को प्रणाम करना और शुभ होगा.

सिंह राशि– शत्रु नतमस्तक होंगे लेकिन डिस्टरबेंस जरूर करेंगे. स्वास्थ्य नरम गरम, प्रेम संतान मध्यम, व्यापार मध्यम.

कन्या राशि– भावुक मन से लिया गया निर्णय नुकसान देगा, महत्वपूर्ण निर्णय अभी रोककर रखें, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान मध्यम.

तुला राशि– घरेलू सुख बाधित रहेगा क्योंकि गृह कलह के संकेत हैं. यद्यपि भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी या भौतिक सुख संपदा में वृद्धि दिख रही है. 

वृश्चिक राशि– रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे, अपनों का साथ होगा, किया गया प्रयास सफलतादायक होगा, स्वास्थ्य अच्छा.

धनु राशि– धन हानि के संकेत हैं इसलिए निवेश करने से बचें. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान मध्यम, व्यापार ठीक रहेगा.

मकर राशि– स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा, स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम संतान बहुत अच्छा, व्यापार भी बहुत अच्छा.

कुंभ राशि– चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा, मन व्याकुल रहेगा, स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, प्रेम संतान की स्थिति मध्यम.

मीन राशि– आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी, अच्छे समाचार की प्राप्ति, यात्रा में लाभ, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान बहुत अच्छा.

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3