Aaj Ka Rashifal 06 June 2023: पढ़िए दैनिक राशिफल



मेष: इस राशि के लोग अपने व्यवहार से ऑफिस का माहौल हल्का-फुल्का बनाए रखने का प्रयास करें.  व्यापारी धैर्य  का परिचय दें, सफलता जल्दी हासिल करने के लिए कोई भी शॉर्टकट लेने से बचें. 

वृष: चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. वर्कस्पेस पर आलस्य से बचते हुए कार्य को बनाने के लिए लगे रहना होगा, प्रयासों को जारी रखें, जल्दी ही प्रमोशन भी मिलेगा. 

मिथुन: चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगडा हो सकता है. 

कर्क: चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे होगा शारीरिक तनाव.  वासी, सुनफा और शुक्ल योग के बनने से जॉब को लेकर किए गए प्लान प्रगति पर रहेंगे, जिससे वह समय पर काम निपटाकर घर जा सकेंगे. 

सिंह: चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा. नौकरीपेशा लोग बेहतर ऑफर मिलने पर मामूली शर्तों के चलते जॉब को हाथ से न जाने दें, जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. 

कन्या: चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मॉ की सेहत बिगड सकती है. ऑफिस की ओर से महत्वपूर्ण लेनदेन करना पड़ सकता है, लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें क्योंकि बाद में आपको बॉस को जवाब भी देना है.

तुला: चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. ऑफिस में वर्क लोड बढ़ सकता है, जिस कारण मन कुछ व्यथित रहेगा. 

वृश्चिक: चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. ऑफिस के ऑफिशियल वर्क के लिए दिन कुछ कठिन रहेगा. 

मकर: चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ. वर्कस्पेस पर डे स्टार्टिंग में ही प्लानिंग कर ले क्योंकि काम का दबाव काफी रहेगा.

कुंभ: चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि. नौकरीपेशा लोगों की दिन की शुरुआत थोड़ी भागदौड़ वाली हो सकती है,

मीन: आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनेगी. काम के सिलसिले में सामान्य नतीजे मिलेंगे. 

धनु राशिः चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास. वासी, सुनफा और शुक्ल योग के बनने से धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3