बलिया के इस गांव में पहुंची जांच टीम, मचा हड़कंप



सिकंदरपुर(बलिया): नवानगर विकासखंड के लीलकर गांव में सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश के बाद गठित त्रीस्तरीय कमेटी ने ग्राम प्रधान द्वारा गांव सभा में कराए गए कार्यों व लाखों रुपए के फर्जी भुगतान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान गांव वालों द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को ग्राम प्रधान पर ग्राम पंचायत में बिना कार्य कराए लाखों रुपए के भुगतान करने का आरोप लगाया गया था। 

ज्ञात हो कि गांव निवासी फिरोज अंसारी,.विनय कुमार मिश्रा द्वारा जिला अधिकारी को पत्रक देखकर आरोप लगाया गया था कि बिना कार्य कराए पंचायत भवन का भुगतान तथा नाली व खनन के नाम पर बिना कार्य कराए ही पैसे का भुगतान करा लिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खंड विकास अधिकारी डीपी वर्मा द्वारा एडीओ आईएसबी मनरेगा टीम गठित कर मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

जहां मौके पर बिना इंटरलॉकिंग के ही भुगतान करा लिया गया था। इस दौरान जांच अधिकारी एपीओ मनरेगा विनय वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गई है । जांच की जा रही है । स्थलीय सत्यापन कर जांच जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी ।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3