ACCIDENT
Ballia News: पेंड से भिडी पिकअप, बाइक सवार घायल
Monday, August 28, 2023
Edit
बलिया: नगरा रसडा मार्ग पर पांडेयपुर के समीप सोमवार को दोपहर बाद चालक को झपकी आने से उसकी पिकअप विपरीत दिशा में जाकर पेंड से टकरा गई। इसके चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेस ने घायल को सीएचसी रसडा पहुंचाया। पिकअप नगरा से रसडा जा रही थी। पांडेयपुर से पहले ही चालक को झपकी आ गई जिससे पिकअप विपरीत दिशा में जाकर पेंड से टकरा गई।
इस दौरान रसडा से बाइक से नगरा जा रहे डुमरी थाना फेंफना निवासी धीरज सिंह 35 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गये। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप का चालक बाल बाल बच गया। सूचना पर डायल 112 की पुलिस ने पहुंच कर घायल युवक को एंबुलेस से रसडा सीएचसी भेंजवाई।
Previous article
Next article