Ballia News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की कटकर हुई मौत
बलिया। छपरा रेल खंड के मध्य रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरुखा गांव के सामने रेलवे लाइन पर गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में लग गयी।
मिली जानकारी अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के पचरुखा गांव के सामने लखनऊ -छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से पोल संख्या 41/34 से 41/36 के बीच करीब 30 वर्षीय एक युवक कट गया। घटना के बाद मौके पर आस पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
मृत युवक लाल टी शर्ट और नीला लोवर पहने हुए है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि ट्रेन से कटा युवक कुछ अर्ध विक्षिप्त किस्म का था और वो इधर उधर घूमता रहता था। और वह बृहस्पतिवार की सुबह पचरूखा देवी स्थान के ईर्द गिर्द दिखाई दिया था। पता नहीं कब और किस पल वह रेल लाइन की तरफ चला गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।