Ballia: एसडीएम ने रात में सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, मिली कमियों को देख लगाई फटकार



सिकंदरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर व्याप्त अनियमितताओं और अन्य शिकायतों पर गुरुवार की रात एसडीएम के औचक निरीक्षण ने मुहर लगा दी। रात लगभग नौ बजे सीएचसी पहुंचे उपजिलाधिकारी ने रंगे हाथों न सिर्फ बाहर की दवाएं पकड़ी, अपितु प्रसव रजिस्टर में दर्ज तीन मरीजों के सापेक्ष एक प्रसूता ही मौके पर मिली। यह देख एसडीएम भड़क उठे और संबंधित डॉक्टर समेत अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। उधर एसडीएम रवि कुमार पासवान के अचानक हॉस्पिटल पहुंचने से कर्मचारियों और दलालों में हड़कंप मच गया। पिछले काफी दिनो से सीएचसी की अव्यस्था को लेकर लोग विरोध दर्ज करा रहे थे।


पिछले दिनों ही प्रसुताओं को बाहर की दवा लिखने को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। इसकी किसी ने जिलाधिकारी से शिकायत भी किया था। उच्चाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार की रात एसडीएम पूरी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। इस दौरान  इमरजेंसी में लगे ड्यूटी डॉक्टर से आवश्यक जानकारी लेने के बाद प्रसव केंद्र में पहुंचे एसडीएम उस समय आवाक रह गए, जब पंजीकरण पुस्तिका में दर्ज तीन प्रसूताओं की जगह केवल एक प्रसूता ही मौके पर मौजूद मिली। बता दें कि मुस्कान, प्रियंका और शहाना का प्रसव गुरुवार को ही कराया गया था। पर मौके पर सिर्फ शहाना ही मौजूद थी। जबकि सरकार ने प्रसव के 24 घंटे बाद ही डिस्चार्ज करने का निर्देश दे रखा है। इस दौरान शहाना के परिजनों ने बताया कि अस्पताल मामूली दवाएं ही उपलब्ध कराई गई हैं। प्रसव के लिए सारी दवा बाहर से लेकरलाना पड़ा। इसी दौरान शहाना के परिवारीजन बाहर से दवा लेकर पहुंच गए जिसे देख एसडीएम भड़क उठे।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान ने बताया की बाहर की लिखी दवाइया मिली है। उस डाक्टर के खिलाफ करवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3