UP: प्रधानाध्यापक से स्कूल में मारपीट, वीडियो वायरल  



चित्रकूट। राजापुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुसेली में शनिवार को प्रधानाध्यापक और एक व्यक्ति के बीच स्कूल में मारपीट हो गई, जिसका वीडिओ सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. हालांकि thepaneltimes ऐसे किसी वीडियों की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियों में दोनों एक-दूसरे लड़ते नजर आ रहे है. प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने एक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. विवाद आई फ्लू से पीड़ित दो बच्चों को स्कूल से वापस घर भेजने पर हुआ है.

शनिवार को प्राथमिक विद्यालय कुसेली में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार शिक्षण कार्य में स्टॉफ सहित व्यस्त थे. सहायक अध्यापक कंचन सिंह, शिक्षामित्र रीता सिंह कक्षाओं में थे, जबकि रसोइया सुशीला, उर्मिला व छंगिया खाना बना रही थी. सुबह करीब साढ़े नौ बजे कुसेली निवासी कोमल सिंह अपने भाई के दो बच्चों को लेकर पहुंचा और स्कूल से इन दोनों को वापस घर भेजने पर नाराजगी जाहिर करते शिक्षकों से अभद्रता करने लगा. प्रधानाध्यापक ने सुना तो वह कक्षा से बाहर आए और अभद्रता करने से रोका.

इसी बात पर कोमल सिंह ने आकर उनके साथ मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है. प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने कोमल सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. थाना प्रभारी भास्कर मिश्र का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है.

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने घटना के बाद ही इस मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे दी थी. जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने मुकदमा न दर्ज करने पर सोमवार को स्कूलों की छुट्टी होने के बाद सभी शिक्षकों से राजापुर थाना पहुंचने का आवाहन किया था, जिसमें रिपोर्ट दर्ज न होने पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3