नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में शान से लहराया तिरंगा



सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज के प्रांगण में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि रहे प्रबंधक शेख अहमद अली संजय भाई व विशिष्ट अतिथि रहे मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बरी ने ध्वजारोहण किया। 

इस दौरान विद्यालय प्रांगण में अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर छात्र-छात्राओं ने नारे बुलंद किए। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बहुत कुर्बानियां के बाद हमने यह आजादी पाई है। उन्होंने कहा कि हमें आजाद करने वालों को सदैव नमन करना चाहिए। 

विशिष्ट अतिथि नज़रुलबारी ने कहा कि जिन शहीदों ने अपनी शहादत देकर हमें स्वतंत्र भारत में सांस लेने को दिया है हमारा दायित्व बनता है कि उनको नमन करते हुए अपने देश के लिए कुछ करने को सदैव तत्पर रहें। इस दौरान ध्वजारोहण के बाद नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के द्वारा अतिथि द्वय को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। 

वहीं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एहसानुल्लाह, सनाउल्लाह, अनिल यादव व गजेंद्र बहादुर यादव को प्रबंधक द्वारा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दयानंद प्रसाद, सैफ अली, गौहर, हुमा नसरीन, हेना, नाहिद, तमन्ना, राजेश राय, निकिता, नफीसा, जितेंद्र कुमार, घनश्याम प्रसाद, राजा राम,  सलीकुन निशा, राबिया, गौसिया आदि मौजूद रहे। सफल संचालन रेयाज अहमद ने किया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3