ACCIDENT
Ballia: कार बाइक की भिडंत में एक घायल
Sunday, August 27, 2023
Edit
बलिया : नगरा भीमपुरा मार्ग पर चचयां किरोसिन टंकी के पास एक कार व बाइक में भिडंत हो गई। इसमें बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। बाइक के पीछे बैठा युवक को मामूली चोट आई है।
छिछोर थाना हलधरपुर जनपद मऊ निवासी राजकुमार राजभर 45 अपने सहयोगी दिव्यांशु 25 के साथ बाइक से नगरा से घर जा रहे थे।
किरोसिन टंकी के मोड पर भीमपुरा की तरफ से नगरा आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें राजकुमार बुरी तरह से घायल हो गया जबकि पीछे बैठे दिव्यांशु को हल्की चोट आई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगरा पीएचसी पह़ुचाया जहां से राजकुमार को सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये।
Previous article
Next article