बादल पटेल की हत्या करने वाले 02 नफर अभियुक्तों को खेजुरी पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद



Ballia: श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस. आनन्द महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना खेजुरी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिल गयी।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 30.08.2023 को थाना खेजुरी अंतर्गत ग्राम करम्मर में बादल पटेल पुत्र हरेराम पटेल की रात्रि में सोते समय निर्मम हत्या के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनन्द महोदय व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री भूषण वर्मा व अन्य अधिकारीगणों के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व  घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी  हेतु प्रभारी निरीक्षक खेजुरी व अन्य टीमों को निर्देशित किया गया ।

कि उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक खेजुरी श्री बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय मय फोर्स, डाग स्क्वायड  व फारेंसिक टीम द्वारा तत्परता पूर्वक घटना स्थल से अभिलेखीय व इलेक्ट्रानिकी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर मात्र 24 घण्टे के भीतर ही घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों में 1. विशाल राजभर पुत्र सीताराम राजभर निवासी शिवरामपुर थाना बांसडीह  बलिया 2. 01 नफर बाल अपचारी जिसका उम्र लगभग 16 वर्ष * को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में संलिप्त 01अदद चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया गया ।

पूछताछ अभियुक्त-अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका मृतक से दिनांक 23.08.2023 को बड़ागांव के मेले में विवाद हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया ।

पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0सं0- 123/23 धारा 302 भादवि थाना खेजुरी, बलिया (बढ़ोत्तरी धारा 34 भा.द.वि व 4/25 आर्म्स एक्ट)

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

1. विशाल राजभर पुत्र सीताराम राजभर निवासी शिवरामपुर थाना बांसडीह  बलिया उम्र 21 वर्ष

2. 01 नफर बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष

बरामदगी-

1. 01 अदद आला कत्ल चाकू 

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. SHO श्री बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय मय फोर्स थाना खेजुरी बलिया।।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3