"मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत एनएमजी इण्टर कालेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन



सिकन्दरपुर (बलिया)। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रविवार को सिकन्दरपुर स्थित एनएमजी इंटर कॉलेज के छात्र- छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकालते हुए लोगों को जागरूक किया गया। 


विद्यालय परिसर से प्रबंधक शेख अहमद अली 'संजय भाई' ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में पहुंच कर समाप्त हुई। कॉलेज परिसर पहुंचकर छात्र - छात्राओं सहित विद्यालय परिवार ने पंच प्रण का शपथ लिया। 


मुख्य अतिथि शेख अहमद अली ने कहा कि तिरंगा हमारी शान, सम्मान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है और हमें गर्व है कि देश भक्ति के भाव के साथ हम इस पर्व के सहभागी बन रहे हैं। मैनेजिंग इचार्ज नजरुल बारी ने कहा कि देश की समृद्धि, विरासत पर हमें गर्व है। इसके उत्थान के लिए हमेशा हम सब कार्य करते रहे। 


देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। प्रधानाचार्य संतोष कुमार शर्मा ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में कहा है कि, "इन प्रयासों से हमें अपने कर्तव्यों का एहसास होगा। हमें देश की आजादी के लिए किए गए असंख्य बलिदानों का एहसास होगा, हमें स्वतंत्रता के मूल्य का एहसास होगा। इसलिए, हर देशवासी को इन प्रयासों में शामिल होना चाहिए।" 


एहसानुल्लाह, दयानंद प्रसाद, अनिल यादव, हाफिज सनाउल्लाह ,होमा नसरीन, तमन्ना परवीन, नाहीद, सैफ अंसारी, गौहर खान, आसिफ, मुख्तार अहमद, साफिया, राबिया सुल्ताना, गौसिया, नफीसा, यासमीन, सलीकुन निशा, निकिता, जितेंद्र कुमार, गजेंद्र बहादुर यादव, राजेश राय, राजाराम यादव, रियाज अहमद ,घनश्याम प्रसाद, पिंकी सोनी, शांति मोदनवाल, आदि शामिल रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3