बलिया में शिक्षकों ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, ग्रामीणों ने काटा बवाल



Ballia: मनियर इलाके के उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव के एक शिक्षक पर बुधवार को छात्र की पिटाई का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा व तोड़फोड़ किया. पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है. 

स्कूल के प्रधानाध्यपक की ओर से भी तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दी गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के दो शिक्षकों ने किसी बात को लेकर कक्षा सात के दो छात्रों 13 वर्षीय अर्जुन पुत्र शिवजी राजभर व 12 वर्षीय अमरजीत पुत्र टुनटुन राजभर की पिटाई कर दी है, जिससे दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं. 

लोगों का कहना है कि भीड़ से घिरता देख शिक्षकों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और मामले से पुलिस को अवगत कराया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. 

जानकारी मिलने के बाद बीईओ पवन कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये. उन्होंने पीड़ित छात्रों, उनके परिजनों व शिक्षकों का बयान दर्ज किया. उनका कहना था कि इस मामले से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. 

इस सम्बंध में एसओ मंतोष सिंह का कहना है कि शिवजी राजभर की तहरीर पर दो शिक्षकों संतोष कुमार व विरेंद्र कुमार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक भगवान राम, सहायक अध्यापक वीरेंद्र राम को निलंबित कर दिया गया है. अनुदेशक संतोष राम पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3