यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर; ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई



प्रयागराज: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई. 10 सितंबर 2023 की मध्य रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे 10वीं और 12वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन. 10 अगस्त 2023 के बाद प्रति छात्र सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा होगा. कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण भी 10 सितंबर तक किए जा सकेंगे. 

कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क ₹50 चालान के माध्यम से कोषागार में जमा होंगे. 11 सितंबर से 13 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरण चेक किए जा सकेंगे. 14 सितंबर से 20 सितंबर तक संशोधन स्वीकार किए जाएंगे. इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड या स्वीकार नहीं होगा. 

30 सितंबर तक संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को डीआईओएस के माध्यम से भेजी जाएगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी.

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3