DIOS के निरीक्षण में प्रधानाचार्य समेत 10 शिक्षक अनुपस्थित, स्पष्टीकरण मांगा
बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बुधवार को तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। तीनों स्कूलों में नामांकन के सापेक्ष कम छात्र उपस्थिति पर शिक्षकों को सुधार लाने का निर्देश दिया। सबसे पहले डीआईओएस रामशरण इण्टर कालेज शिवपुर बसन्तपुर पहुंचे, जहां विद्यालय के मुख्य द्वार पर बाहर से ताला बन्द था। लेकिन विद्यालय में उपस्थित छात्र - छात्रायें अपने शिक्षण कक्ष में अध्ययनरत व शिक्षक अध्यापन कार्य करते हुए पाये गये । शिक्षक मुअज्जम असरार चिकित्सकीय अवकाश पर थे। वहीं, प्रधानाचार्य अरूण कुमार शुक्ला अनुपस्थित पाये गये, उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया। वहीं जंगली बाबा इंका गडवार के निरीक्षण में 9 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये ।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। उपस्थित पंजिका के क्रमांक 2, 3, 8, 10, 11, 14.15 एवं ि 18 पर अंकित शिक्षकों से अनुपस्थित प से सम्बंधित स्पष्टीकरण तलब किया गया कि क्यों न उनका वेतन अवरुद्ध कर दिया जाय । सुखपुरा इण्टर कालेज वि सुखपुरा में निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका के अनुसार हवलदार राम एवं रविन्द्र नाथ यादव आकस्मिक अवकाश पर मिले । प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि शिक्षकों का अवकाश मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत किया जाय । प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को एक सप्ताह के अन्दर ठीक करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करे।