Ballia: इकलौते पुत्र की मौत से सदमे में परिजन, शव पहुंचते ही मचा कोहराम



सिकंदरपुर, बलिया: थाना क्षेत्र के लिलकर निवासी एक युवक का शव शुक्रवार को गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। इकलौते पुत्र की मौत ने मां-पिता समेत दोनों बहनों को सदमे में डाल दिया है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस चालक और साथी मुकेश को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

परिजनों ने बताया की शिवा (19) पुत्र हरिकिशुन को गांव का ही एक व्यक्ति प्रदीप शुगर मिल में काम दिलाने के लिए हैदराबाद लेकर गया था। उसके साथ गांव के मुकेश के अलावा बिहार के कुछ लड़के भी गए थे। मंगलवार शाम को मिल में करकट लगाने के दौरान अचानक वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे साथियों व अन्य कर्मचारियों ने नजदीकी अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बृहस्पतिवार की देर रात मुकेश एंबुलेंस से शिवा का शव लेकर गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। उधर पुत्र की मौत के बाद परिजन कंपनी से मुआवजे की मांग करने लगे। इसको लेकर ठेकेदार प्रदीप से बात की गई तो उसने इसका भरोसा भी दिया। इसी बीच घरवालों ने घटना से पुलिस को अवगत करा दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदीप के पिता रामनाथ ने तत्काल 20 हजार का आर्थिक सहयोग भी दिया गया। बावजूद परिजन मुआवजे को लेकर अड़े रहे। पुलिस एंबुलेंस चालक और साथी मुकेश को थाने लेकर चली आई। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि शांति भंग होने की आशंका पर इन्हें थाने लाया गया है।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3