पूर्व मंत्री व विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने पूर्वांचल विकास निधि से बनने वाली सड़क का किया लोकार्पण



सन्तोष शर्मा

सिकंदरपुर (बलिया)। विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के बालूपुर गांव में पूर्वांचल विकास निधि से 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण पूर्व मंत्री/विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने शनिवार को किया। 

उपस्थित जनसमूह को बतौर मुख्य अतिथि मो० जियाउद्दीन रिजवी ने कहा की वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है।पूरे जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग में सड़क निर्माण कार्य के लिए अब तक कोई धन नहीं आया है। 

यह सरकार दलित,पिछड़ा,अल्पसंख्यक,किसान एवम छात्र विरोधी है।इस सरकार में द्लितो और पिछड़ों की हत्या हो रही है। सरकार महगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए महिला आरक्षण बिल लाई है।जो आधी अधूरी है। बिल में दलित, पिछड़ा वर्ग,आदिवासी, और अल्पसंख्यक  महिलाओं के लिए आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है।यह सरकार हमेशा से आरक्षण विरोधी है।यह सरकार समाज के अंतिम पावदान पर खड़े गरीब का हक लूट कर अपने अमीर साथियों को दे रही है जिसको अब जनता जान चुकी है 2024 के लोक सभा चुनाव इस सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी। 

इसकी शुरुवात घोसी उपचुनाव से जनता कर चुकी है जन सभा को डा०मदन राय, भीष्म यादव, विवेक सिंह, अनंत मिश्रा,देव नारायण, नमो सिंह,प्रेम प्रकाश राय,वीर बहादुर वर्मा, राजकुमार वर्मा, सहित दर्जनों लोगो ने संबोधित किया। सभा में उपस्थित सभी लोगो का विधान सभा अध्यक्ष राम जी यादव ने आभार प्रकट किया।एवम उपस्थित जनसमूह को अपने निवास स्थान पर भोजन कराया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3