Ballia: मित्र सहायता परिवार ने पेश की मानवता की मिशाल, पीड़ित परिवार को सौंपा सहायता राशि



सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकन्दरपुर क्षेत्र के ख्यातिलब्ध समाजसेवी संगठन "मित्र सहायता परिवार" ने मानवता की एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए बड़ें पैमाने पर मदद अभियान चलाकर आगलगी व एक्सीडेंट से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के साथ 1 लाख 52 हजार की नगद राशि पीड़ित परिवार को सौंपा हैं। इस दौरान मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़े लाल यादव ने बताया कि तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कड़सर निवासी पन्नालाल वर्मा के घर बीते 26 अगस्त को गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से पूरे घर में आग लग गई थी, जिसमें घर गृहस्थी के सभी समान के साथ-साथ रुपया पैसा गहना व अनाज आदि भी जलकर खाक हो गया था। वहीं आगलगी में घर के सभी सदस्य भी जलकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

इसी बीच नियति की ऐसी मार पड़ी की पन्नालाल वर्मा के बड़े लड़के का एक्सीडेंट हो गया, जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। इस बीच पीड़ित परिवार इस विपत्ति की घड़ी में कौड़ी कौड़ी के लिए मोहताज हो गया। इस बात की खबर जब मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़े लाल यादव को हुई तो उन्होंने बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर मदद राशि जुटाई। 

इसके उपरांत मित्र सहायता परिवार ने पीड़ित परिवार के घर व हास्पिटल पहुंच कर 10 सितंबर दिन रविवार को एक लाख दो हजार की सहायता राशि पीड़ित परिवार को सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से मित्र सहायता परिवार के सचिव अखिलेश कुमार मौर्य, सलाहकार रितेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ सदस्य मुकेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे। मित्र सहायता परिवार द्वारा की गई इस निस्वार्थ मदद की खूब चर्चा व सराहना सर्वत्र हो रही है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3