Sikanderpur: ट्रक ने स्कूल बस में मारी टक्कर, ड्राइवर समेत सात छात्राएं घायल



सिकंदरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के नगरा मोड़ के समीप गुरुवार को एक बालिका महाविद्यालय की बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। स्कूल बस के ड्राइवर सहित सात छात्राएं घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। 

चिकित्सक ने चालक व एक छात्रा की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। शेष छात्राओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में चल रहा है। 

नवानगर स्थित मां कस्तूरी देवी महाविद्यालय की बस स्कूली छात्राओं को छोड़ने के लिए आ रही थी। अभी वह जैसे ही नगरा मोड़ के समीप पहुंचकर कुछ छात्राओं को उतार रही थी। इसी दौरान बलिया के तरफ से बेल्थरारोड की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। बस गड्ढे में जाकर रुक गई। 

बस में मौजूद निक्की राय (22) पुत्री कामेश्वर राय निवासी जेठवार थाना पकड़ी, रंजना (20) पुत्री हरेराम निवासी काज़ीपुर थाना सिकंदरपुर, रेशमा (18) पुत्री शमशाद निवासी बड्ढा, ड्राइवर सरिखा (55) निवासी मलेजी, खुशबू कन्नौजिया (18) मुन्ना कन्नौजिया निवासी सिसोटार, नेहा वर्मा (17) पुत्री तारकेश्वर वर्मा निवासी गोसाईपुर, सिया वर्मा पुत्री हरिंदर वर्मा निवासी बसारिखपुर, सरिता यादव पुत्री हरीलाल यादव निवासी सिसोटार घायल हो गईं।

छात्राओं की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने घायल छात्राओं को बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल अस्पताल पहुंचे गए। 

चिकित्सकों ने सभी लड़कियों का एक साथ इलाज शुरू कर दिया। घटनास्थल व अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जुट गई। पुलिस को भी हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्राथमिक उपचार के बाद निक्की राय व ड्राइवर सारिखा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3