बलिया की इस जोड़ी की पूरे जिले में चर्चा, नौकरी मांगने पहुंचे डीएम के पास



बलिया। जिले के छोटे कद के दंपति नौकरी के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। जीवन की समस्याओं से जूझते हुए कुछ कर दिखाने के जज्बे के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे प्रज्ञानंद तिवारी ने कहा कि कद छोटा होना नौकरी के लिए समस्या बन रहा है।  प्रज्ञानंद का कद साढ़े चार फीट तो पत्नी नेहा का कद चार फीट है।

जनपद के चितबड़ागांव के रहने वाले प्रज्ञानंद और नेहा की शादी 2018 में हुई थी। शादी के बाद अच्छी नौकरी न मिलने से आजीविका चलाना दोनों के लिए काफी मुश्किल हो गया। कद छोटा होने की वजह से कहीं अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यह बौना दम्पति नौकरी के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया।

पति प्रज्ञानंद तिवारी का कहना है कि बौना होने की वजह से कोई काम नहीं देता। ईश्वर ने हाइट कम दी है, लेकिन ईश्वर का दिया हुआ मेरे पास दिमाग है। हम लोग कुछ करना चाहते है न की लोगों का जवाब देना चाहते हैं।

जबकि पत्नी नेहा का कहना है कि जॉब के लिए जिलाधिकारी से मिलने आए हैं। डीएम ने आश्वासन भी दिया है। कहा कि हमारे कद छोटे हैं, लेकिन सपने बड़े हैं। हम कुछ अच्छा करना चाहते हैं।

नेहा ने कहा कि वह अपने पति से बहुत प्यार करती हैं और जिंदगी के हर हालात में उनके साथ खड़ी रहेंगी। इस जोड़ी ने कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ना है तो दुनिया के कही बातों पर ध्यान नहीं देना है। 

लोग तो बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम दोनों मिलकर अपनी दुनिया कुछ अलग बनाना चाहते हैं। पति इंटरमिडिएट तो पत्नी ग्रेजुएट है। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3