UP Board: शासन ने बढाई तिथि, 10 अक्टूबर तक होगा अग्रिम पंजीकरण
UP Board: कक्षा 9 व 11 में पंजीकरण न करा पाने वाले छात्रों के लिये राहत भरी खबर है। शासन ने कक्षा 9 व कक्षा 11 के छात्रों के लिये अग्रिम पंजीकरण की तिथि को 10 अक्टूबर तक के लिये बढा दिया है। शासन के उपसचिव कृपाशंकर यादव द्वारा जारी नवीन समय सारिणी में बताया गया है कि 60 विद्यालयों को नवीन विषय वर्गों की मान्यता प्रदान की गई है।
शैक्षिक सत्र 2023- 24 के कक्षा 9 व 11 के छात्र- छात्राओं के आनलाइन अग्रिम पंजीकरण एवं वर्ष 2024 की कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2023 होने के कारण ऐसे विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के विवरण आनलाइन नहीं कराये जा सके हैं।
शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 9 व 11 के छात्र 50 रुपये प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने तथा जमा किये गये पंजीकरण शुल्क की सूचना व शैक्षिक विवरण आपलोड करने की तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली तथा तत्संबंधी कोष पत्र की एक प्रति क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करने हेतु जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 15 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है। इसी क्रम में कक्षा 10 व 12 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 100 रुपये बिलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क
चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने व शैक्षिक विवरण आपलोड करने की तिथि 10 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। फोटोयुक्त नामावली को परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करने हेतु 15 अक्टूबर तक जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा किया जा सकता है।