पति ने पीटा तो पत्नी ने छोड़ा ससुराल, लवर का थामा हाथ, लिव इन में आई तो.....



Crime: चूरू जिले के राजगढ़ के धांगड़ा गांव की 27 वर्षीय सुनीता ने बताया कि उसकी शादी करीब 9 साल पहले हनुमानगढ जिले के भरवाना गांव में हुई थी. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शराबी किस्म का व्यक्ति है. वह आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. करीब एक साल पहले उसके पति और ससुर ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी. उसके बाद वह अपने मायके रहने लगी.

मारपीट के संबंध में उसने पति व ससुर के खिलाफ गोगामेड़ी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिला ने बताया कि उसके 2 बच्चे भी हैं जो उसके साथ पीहर में ही रह रहे हैं. एक दिन वह भादरा में खरीददारी करने गई थी. वहां उसकी मुलाकात झाड़सर कांधराण गांव निवासी लीलाधर (36) से हुई. इसलिये लीलाधर का वहां आना जाना लगा रहता है।

सुनीता ने बताया कि लीलाधर से मुलाकात होने के बाद उससे उसकी दोस्ती हो गई. दोनों की मोबाइल पर बातें शुरू हो गई. मायके वालों को शक हुआ तो उन्होंने धमकी दी कि यदि किसी से दोस्ती की तो जान से मार देंगे. जब मायके वालों ने उस पर ससुराल जाने का दवाब बनाया तो उसने घरवालों को साफ शब्दों में कह दिया कि मरना मंजूर है लेकिन वह ससुराल नहीं जाएगी.

ससुराल जाने का दवाब बढ़ता देख उसने बीते 10 सितंबर को लीलाधर के साथ अपना घर छोड़ दिया. बाद में कोर्ट से लिव इन के कागजात बनवाये और दोनों साथ रहने लग गए. लेकिन दोनों को जान से मारने की धमकी मिली तो वे चूरू एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई. बहरहाल पुलिस ने महिला की बात सुनी है और उसने उसे आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3