बलिया में 3.5 लाख ऐंठने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

थाना खेजुरी

बलिया। खेजुरी पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 3.5 लाख की ठगी करने का मामला दर्ज किया है। क्षेत्र के चकउजियारी निवासी पीड़ित पंकज कुमार के पिता बैजनाथ राजभर का आरोप है कि गांव के ही सुरेंद्र यादव पुत्र राम सकल यादव ने मेरे पुत्र की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ले लिया है। नौकरी के संबंध में पूछताछ करने पर वह काफी दिनों तक टालमटोल करता रहा। इस बीच उसने उसने जालसाजी और कूट रचना कर करीब एक साल पूर्व 10 अगस्त 2020 को डाक द्वारा स्वास्थ्य विभाग का नियुक्ति पत्र भी भेज दिया। जो जांच पड़ताल में फर्जी निकला। 

नियुक्ति पत्र फर्जी निकलने का बाद जब पैसा वापसी का दबाव बनाया जाने लगा तो उसने अभद्रता करते हुए धन वापसी से साफ इंकार कर दिया। इस संबंध में एसएचओ खेजुरी अनिता सिंह ने बताया की धोखाधड़ी और फरेब करने वाले के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3