पत्नी बनी हत्यारनः चचेरे देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या



बलिया। जनपद के थाना गड़वार क्षेत्र के ग्राम सिकरिया खुर्द में युवक की हत्या का बलिया पुलिस ने खुलासा किया है। युवक का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसकी अपनी पत्नी ही है, जो अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दी थी। पुलिस  24 घंटे के अंदर इस हत्या कांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक हसिया व साक्ष्य छुपाने में प्रयुक्त एक फावड़ा बरामद किया गया है।

ज्ञात हो कि थाना गड़वार क्षेत्र के सिकरियाखुर्द गांव निवासी बब्लू पासवान (35) पुत्र वृन्दापति पासवान का शव रविवार को घर के पास स्थित कुंए में मिला था। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में पुलिस टीम को सफलता मिली है।

सोमवार को गड़वार थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल मय हमराह उप निरीक्षक बृजेश सिंह, हेड कां. देवनाथ सिंह व दीपक यादव, महिला कां. ज्योति यादव व तवस्सुम बानो मय सरकारी वाहन चालक हेड कां. संदीप यादव बब्लू पासवान हत्याकांड में वांछित अभियुक्तों की तलाश में थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चोगडा चट्टी-नगरा मार्ग स्थित ललिता देवी इण्टर कालेज चोगडा के पास से पुष्पा पासवान पत्नी स्व. बब्लू पासवान व सोनू पासवान पुत्र विजय पासवान (निवासीगण सिकरिया खुर्द, थाना गड़वार बलिया) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, सोनू और पुष्पा के बीच गहरा प्रेम प्रसंग था, जिसमें पुष्पा का पति बब्लू पासवान बाधक बन रहा था। 27/28 अक्टूबर 2023 की रात दोनों ने योजना बनायी कि अगर हमें साथ रहना है तो इसे बीच से हटना पड़ेगा। अभियुक्त सोनू व अभियुक्ता पुष्पा व सोनू ने मिलकर बब्लू को खूब शराब पिलायी, जब वह बेसुध हो गया तो उसे घर से उठाकर तालाब के किनारे ले जाकर हसिए से उसका गला रेतकर हत्या कर दिया। 

इसके बाद उसके शव को गांव के कुंए में फेंक दिया। हत्या के बाद कहीं पकड़े ना जाएं इसके डर से साक्ष्य छुपाने के लिए तालाब के किनारे गिरे खून को फावड़े से खुरच कर साफ कर दिया। खुरची हुई मिट्टी को तालाब में डाल दिया। हत्या में प्रयुक्त हसिया तथा साक्ष्य छुपाने में प्रयुक्त फावड़े को छुपा दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आला कत्ल हसिया व फावड़ा को बरामद कर लिया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3