श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साफ-सफाई, स्वच्छता एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन




Santosh Sharma/ Ballia: गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा चलाएं जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 'स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत' कार्यक्रम के अंतर्गत के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छता एवं एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदय पासवान ने झाडू लगाकर कार्यक्रम का शुरुआत किया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में 'स्वच्छता ही सेवा है' के स्लोगन के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एन मिश्र के नेतृत्व में स्वयंसेवको- स्वयंसेविकाओं, महाविद्यालय के कर्मचारी हरेंद्र चौधरी, सतेंद्र तिवारी, मुन्ना शर्मा,जयप्रताप इत्यादि ने श्रमदान किया। महाविद्यालय के सभी कक्ष की सफाई की गई तथा महाविद्यालय प्रांगण की सफाई के साथ ही प्रवेश-द्वार की साफ-सफाई की गई। तत्पश्चात् एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

प्राचार्य ने स्वयंसेवकों- स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुये गाँधी जी के आदर्शवादी विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी ने स्वच्छता पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अन्त में महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि अर्पित की गई।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3