Ballia News: विदेश भेजने वाले दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के तीन लोगों को विदेश भेजने के नाम पर रुपए लिए जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। अपने तहरीर में गोलू गुप्ता पुत्र हरिशंकर गुप्ता निवासी ग्राम बड़ागांव थाना मनियर ने दर्शाया है कि मेरी बड़ा गांव चट्टी पर किराना की दुकान है, जहां पर हम दोनों भाई गोलू गुप्ता एवं चंदन गुप्ता दुकान को देखते थे।
करीब तीन चार माह पूर्व शमशेर खान पुत्र ताहिर खान निवासी सेमरी कोतवाली बांसडीह एवं गणेश पांडेय पुत्र काशीनाथ पांडेय निवासी छितरौली थाना कोतवाली बांसडीह मेरे दुकान पर आए तथा मेरे भाई चंदन गुप्ता एवं अब्दुल कादिर खान पुत्रअख्तर हुसैन खान एवं रफाकत हुसैन पुत्र वलामत खान को मलेशिया में नौकरी देने का प्रलोभन देखकर अपने झांसे में लेकर प्रत्येक लोगों से डेढ़ डेढ़ लाख रुपए लेकर विदेश के लिये फ्लाइट में बैठा दिये।
इसके बाद विदेश जाने वालों से परिवार के किसी सदस्य से बात नहीं हुई । जब भेजने वालों से पूछा गया तो बताए कि मलेशिया भेज दिए हैं और गाली गुप्ता देकर जान से मारने की धमकी देते हुए हम लोगों को भगा दिए। पीड़ित ने इनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी गांव में नहीं है ।