Ballia: मां की डांट से क्षुब्ध होकर युवती ने अपनाया खतरनाक रास्ता
Ballia: उभांव थाना क्षेत्र शेखपुर जहिदापुर गांव में मनीषा उर्फ मंशा राजभर (18) नामक युवती ने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। युवती का शव कमरे में पंखे के राड में दुपट्टे के सहारे लटका था। घटना के बाद पिता नंदू राजभर समेत परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीख पुकार के बीच घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर उभांव थाना पुलिस पहुंच गई और मामले में आवश्यक कार्रवाई तेज कर दिया।
उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवती 12 वी की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार रविवार की रात मां ने किसी बात को लेकर डांटा, जिसके बाद युवती खाना खाकर चुपचाप अपने कमरे में चली गई। सुबह देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो परिजनों को कुछ आशंका हुआ। अंदर से बंद कमरे के खिड़की से युवती को पंखे से लटका देख परिजनों की चीख निकल गई। जिसके बाद मौके पर ग्रामिणों की भीड़ जुट गई।