सिकन्दरपुर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप मल्ल व RTO राम प्रसाद गौतम के नेतृत्व में चला जबरदस्त अभियान
सन्तोष शर्मा/ सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र के प्रायः सभी सड़कों पर इन दिनों बिना लाइसेंस, परमिट व ड्राइविंग लाइसेंस के सैंकड़ों आटो और ई- रिक्शा दौड़ रहे है। इसके कारण यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही है और बड़ी दुर्घटनाएं भी होने का डर बना रहता है।
बिना नंबर प्लेट और दस्तावेजों के वाहनों का पकड़ पाना पुलिस के लिए भी चुनौती का काम हो जाता है। ऐसे में इन वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप मल्ल व आरटीओ राम प्रसाद गौतम के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सड़कों पर नियम विरुद्ध दौड़ रहे कई ऑटो व ई-रिक्शा का चालान किया गया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का पाठ भी पढ़ाया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने सिकन्दरपुर चौराहे पर विशेष अभियान चलाया जिसमें पाया गया कि अधिकतर ई-रिक्शा व आटो के चालकों के पास लाइसेंस, आरसी, परमिट, पाल्यूशन प्रमाण प्रत्र, अधिकारिक नंबर प्लेट सहित आवश्यक दस्तावेज नहीं है। ऐसे में सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप मल्ल ने बताया कि सभी वाहन चालक स्वयं के व जनहित में यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। साथ ही वाहनों के अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को साथ रखें।दुपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूरी लगाएं और कार चालक सीट बेल्ट बाधें। बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। उन्होंने नाबालिगों को बाइक न चलाने की सख्त चेतावनी दी है।