बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में घटे 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थ



UP Board Examination: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में घटे 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी। 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था। यूपी बोर्ड में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 10 अक्टूबर तक मौका दिया था। परीक्षार्थियों की कमी की एक बड़ी वजह परीक्षा के दौरान नकल को लेकर सख्ती मानी जा रही है। अब तक कक्षा 9 और 11 में 52 लाख 83 हजार 757 विद्यार्थियों ने अग्रिम पंजीकरण कराया है। यूपी बोर्ड ने 2024 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है।



Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3