इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से अराजकतत्वों ने की मारपीट, मचा हड़कंप
बलिया। सीएचसी सिकन्दरपुर का विवादों का चोली दामन का साथ हो गया है। लगातार अस्पताल में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर पर गुरुवार की शाम अराजक तत्वों ने इमरजेंसी ड्यूटी में तैनता चिकित्सक के साथ मारपीट कर दी। वहीं घटना के विरोध में अस्पताल कर्मचारियों ने इमरजेंसी सेवा बंद कर दी। अस्पताल में तैनात डॉ मुख्तार यादव मरीजों को देख रहे थे उसी दरम्यान कुछ अराजक तत्व हॉस्पिटल परिसर में पहुंच गए और चिकित्सक पर एक मेडिकल बनाने का दबाव बनाने लगे।
डाक्टर के कहने पर की पुलिस प्रशासन के बिना रिपोर्ट बनाना संभव नहीं है। यह सुन वे लोग भड़क उठे और चिकित्सक के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। चिकित्सक का आरोप है कि वे मेडिकल रजिस्टर को फाड़ दिए। साथ ही चिकित्सक के मेज व कुर्सी को तोड़ डाले। हो हल्ला सुन मौके पर पहुंचे अन्य कर्मचारियों व आस पास के लोगों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। उधर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही सभी अराजकतत्व भाग निकले। उधर घटना के बाद कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
डॉ दिग्विजय ने सीएचसी अधीक्षक का चार्ज दो दिन पहले ही संभाला है। दो दिन बाद हुई इस मारपीट और अभद्रता की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष शिवमूर्ति तिवारी ने कहा कि चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिला है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।