Ballia: समाजसेवी योगेश्वर सिंह के दिशा निर्देश में लगा स्वास्थ्य शिविर
-400 मरीजों की हुई जांच मिली निःशुल्क दवाएं
- बोले योगेश्वर सिंह विपन्न कमजोर लोगों की सेवा ही मेरी पूजा
सन्तोष शर्मा/ बलिया। विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर अंतर्गत जजौली गांव में प्रखर समाजसेवी योगेश्वर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फिजिशियन, आंख के डॉक्टर, नाक, कान, गला के डॉक्टर, बच्चों के डॉक्टरों द्वारा दूर -दराज सहित आसपास के गांवो से आए हुए मरीजों का निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवाइयां दी गई। लगभग 400 के करीब मरीज की जांच और दवाएं निःशुल्क प्रदान की गई।
इस दौरान योगेश्वर सिंह ने बताया कि मैं सलेमपुर के लगभग सभी विधानसभाओं में निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप के द्वारा जनता की सेवा करता रहूंगा। कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अपने कर्मक्षेत्र सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़े से बड़े अस्पताल में मुक्त इलाज के लिए सेवाएं प्रदान की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि मेरा मानना है सेवा ही पूजा है और में उसी भावना से कम करता हूँ।
उन्होंने इस स्वास्थ्य शिविर में आए हुए सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद लिया। कहा कि हम लोग पूरे लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के प्रत्येक विधानसभा में जाकर समस्याओं का अध्ययन कर जनहित के मुद्दों अनवरत उठा रहे हैं।
साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा उन का निदान भी कराया जा रहा है। इस कैंप को सफल बनाने के लिए पुष्कर राय 'मोनू', चंदन राय, शिवकुमार जी गोल्डन जी, मनिंदर राय, रूपेश राय, दीपक राय, प्रशांत, सतीश, रुपेश, आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा।