जमीनी विवाद में वारदातः कानपुर में दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या; परिवार के 4 लोगों पर भी जानलेवा हमला, सभी की हालत नाजुक
Crime: कानपुर देहात में भूमि विवाद के चलते दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने परिवार के 4 लोगों पर भी जानलेवा हमला किया। सभी की हालत गंभीर है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। सूचना पर SP और ASP मौके पर पहुंचे हैं। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर कानपुर जोन के ADG अलोक सिंह और IG प्रशांत कुमार भी पहुंचे। मौके पर DM और एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। पूरा मामला गजनेर के निनाया गांव का है। गांव के सत्य नारायण शर्मा ने कई साल पहले गांव में ही एक जमीन ली थी। इस पर गांव के ही मोहन शुक्ला के परिवार से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इसके बाद मोहन ने परिवार के अंजनी, सुंदर और अन्य के साथ लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की।
हमले में सत्य नारायण (72) , उनके भाई रामवीर (56), रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल और बेटा संजू घायल हो गए। उन्हें देर रात गजनेर CHC में भर्ती कराया गया, जहां सभी की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार सुबह सत्यनारायण और रामवीर की मौत हो गई। इधर गांव वालों को सुबह मौत का पता चला तो भीड़ जुट गई।