Ballia: पारिवारिक कलह में युवक ने लगाई फांसी
Ballia: उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव में पत्नी व बच्चों से विवाद के बाद इंद्रजीत यादव (30) अपने कमरे में पंखे के सहारे फांसी पर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने आधी रात को ही शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से ही पत्नी लक्ष्मिना देवी और चार पुत्र पुत्रियों का रो रोकर बुरा हाल है।
लक्ष्मिना देवी ने बताया कि रात करीब दस बजे नशे में द्युत उसके पति घर आते ही उसे और बच्चों की पिटाई करने लगे। जिससे परेशान होकर वह सभी बच्चों के साथ घर के बाहर बैठ गई। ताकि उसका पति सो जाएं तो वह बच्चों के साथ अंदर कमरे में जाकर सो सके। इस बीच रात करीब 11 बजे इंद्रजीत यादव ने कमरे में पंखे के सहारे दुपट्टे से लटकर फांसी लगा ली।
लक्ष्मिना ने अपनी पुत्री शिवांगी को कमरे में उसके पिता की स्थिति देखने भेजा लेकिन कमरे में पहुंचते ही शिवांगी की चीख निकल गई। उसके पिता कमरे में पंखे से लटके थे। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।