आटो रिक्सा चालकों के खिलाफ सिकन्दरपुर में छात्र नेता उतरे सड़क पर, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सन्तोष शर्मा/ सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र में आए दिन आटो रिक्शा से हो रही दुर्घटनाओं के खिलाफ मंगलवार को छात्र नेता सड़क पर उतर गए। विगत दिनों छात्र नेता सुनील यादव की आटो रिक्शा पलटने से हुई मौत ने सिकंदरपुर के छात्र नेताओं को झंझकोर के रख दिया है।
मंगलवार को क्षेत्र के छात्र नेताओं ने एक जगह एकत्रित होकर तहसील सिकंदरपुर पर पहुंच उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान को आटो रिक्शा को ज्यादा दूरी तय करने से रोकने के लिए एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आये दिन ऑटो रिक्शा द्वारा लगातार दुर्घटना में वृद्धि होने की बात कही गई। छात्र नेताओं ने कहा कि एआरटीओ द्वारा आटो रिक्शा को 14 किमी संचालन हेतु परमिट जारी किया जाता है, जबकि आटो रिक्शा बलिया से सिकन्दरपुर 35 किमी, सिकन्दरपुर से बेल्थरा 25 किमी, सिकन्दरपुर से नगरा 20 किमी चलाकर मानक से अधिक की दूरी तय करते है।
एक दूसरे से आगे निकलने के लिए आवश्यकता से अधिक तेज गति से ओवरटेक करते है। उसी समय ऑटो रिक्शा के सामने अचानक छोटे-छोटे जानवर, साईकिल सवार या किसी वाहन के आने पर अनियन्त्रित होकर एक्सीडेंट कर जाते है। बताया की एक माह के अंदर जनपद में ऑटो रिक्शा से कई लोगो की मौत व दर्जनों लोग घायल हुए है।
उपजिलाधिकारी ने तुरंत इस पर संज्ञान लेने की बात कही। इस मौके पर विशाल राजभर, अतुलेश यादव, पुष्कर राय मोनू, रवि राय, मार्केन्डेय यादव, अजीत यादव, चंद्रशेखर यादव, गुड्डू, जितेंद्र यादव, अखिलेश, आयुष, प्रिंस, रिशु, सुजीत, अभिषेक, अजीत पासवान, भीम गुप्ता, सोनू यादव, राजकुमार सिंह, मिथलेश आदि शामिल रहे।