मांग में सिंदूर भरने वाले पति ने बेडरूम में ही दफना दी पत्नी की लाश



Murder: दहेज में byke नहीं देने के कारण विवाहिता की हत्या की गई. इस वारदात को उसे पति और ससुर ने ही मिलकर अंजाम दिया. murder के बाद दोनों ने शव को घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफना दिया. अनीता की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. 

घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी जजमन जोत गांव की है. अनीता के भाई हरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने उसके ससुर गुलाब और पति सूरज पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. घटना बाद से ही आरोपी फरार हैं उनकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है. 


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3