UP: पांच लाख लेकर छात्रा के हाथ में थमाई BEMS की फर्जी डिग्री
Meerut: पांच लाख लेकर छात्रा के हाथ में BEMS की फर्जी डिग्री थमा दी गई। डॉक्टर बनने का सपना लेकर हाथ में डिग्री लिए छात्रा जब रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने सीएमओ ऑफिस पहुंची तो उसके सपने चूर-चूर हो गए। जांच करने पर डिग्री फर्जी पाई गई। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम सिसौला बुजुर्ग गांव की रहने वाली सोफिया ने बताया कि उसने बीईएमएस का कोर्स करने के लिए सरधना के रहने वाले डॉ. जुबैर सैफी से संपर्क किया था। जहां आरोपी ने उसे हीरा हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के नाम से एक फर्जी डिग्री कॉलेज में एडमिशन दिला दिया। तीन साल तक छात्रा से कोर्स की फीस के रूप में पांच लाख रुपये लिए गए। अलग-अलग स्थान पर छात्रा को एग्जाम दिलाए गए और डिग्री थमा दी गई। अब जब छात्रा अपने क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन का आवेदन करने सीएमओ ऑफिस पहुंची तो उसे पता चला कि उसकी डिग्री फर्जी है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि सीओ सरधना को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।