Ballia: दुर्घटना के बाद ग्रामीणों नें जाम किया रोड



बलिया: एनएच 727 बी के करनई चट्टी पर शुक्रवार की देर शाम बाइक की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल युवक की हालत चिंताजनक होने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह सड़क जामकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया।

जाम में ज्यादातर महिलाएं ही शरीक थी। लोगों का ग़ुस्सा मुख्य सड़क पर स्थित देशी शराब की दुकान पर फूटा।लोगों का कहना था कि शराब की दुकान के कारण ही यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है। अतः शराब की दुकान को अन्यत्र स्थांतरित किया जाए।जाम के 2 घंटे के बाद सीओ सिटी एसएन पांडेय के आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त किया। करनई के संतोष कुमार (35) पुत्र देवधारी राजभर शुक्रवार की शाम चट्टी पर दवा लेने गए थे दवा लेकर जब वह घर लौट रहे थे तभी एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया जिससे वह बुरी जख्मी हो गए।

सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया।जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिनमें महिलाएं सबसे ज्यादा थी,ने शनिवार की सुबह एनएच को जाम कर दिया।

जाम लगभग 2 घंटे चला।आवागमन पूरी तरह तप हो गया।जाम के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।एसएचओ सुखपुरा योगेंद्र प्रसाद सिंह ने लोगों से जाम समाप्त करने का काफी अनुरोध किया लेकिन लोग नहीं माने।उनकी यही जिद्द थी कि यहां से शराब की दुकान हटाई जाए इसी के कारण बराबर दुर्घटना हो रही है।बाद में पहुंचे सीओ सिटी एसएन पांडेय ने लोगों को आश्वासन दिया कि यहां से शराब की दुकान हटाने हेतु शासन स्तर से पहल की जाएगी।तब लोगों ने जाम समाप्त कर किया और तब आवागमन बहाल हुआ।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3