तीन नवंबर को बांसडीह आएंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ



बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद के बांसडीह विधान सभा के पिंडहरा में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होने 03 नवंबर आ रहें हैं, जिसे लेकर सांसद, विधायक व जिलाध्यक्ष के साथ डीएम रविन्द्र कुमार व एसपी एस.आनन्द ने तैयारियों का जायजा लिया। डीएम व एसपी ने मंच व हैंगर टेंट आदि कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ जनसभा स्थल के पास सेफ हाउस, क्रू मेंबर, महिलाओं के बैठनें के स्थान आदि का निरीक्षण किया। वीआईपी के बैठने व हेलीपैड निर्माण की रिपोर्ट का अवलोकन किया।


 गाड़ियों की पार्किंग, वहां से जनसभा स्थल तक लोगों के पहुंचने आदि के बारे में जानकारी साझा किया। पुलिस अधीक्षक  एस आनन्द ने बताया कि सुखपुरा, बेरूआरबारी तथा मनियर की ओर से आने वाले वाहन जनसभा स्थल से पहले पश्चिम दिशा में खेतों में बने दो पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करेंगे। सहतवार व बलिया की ओर से आने वाले वाहन अम्बेडकर तिराहा के पास अपना वाहन खड़ा करेंगे। एसपी ने बताया कि सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद रविन्दर कुशवाहा, सांसद नीरज शेखर, विधायक केतकी सिंह, जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, बब्बन सिंह रघुवंशी, एसपी एस आनंद, सीडीओ ओजस्वी राज, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसडीएम राजेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, सीओ एसएन वैस सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3