Ballia: 40 लाख रुपए के अवैध पटाखा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार



बलिया। नगरा पुलिस और स्वाट टीम ने अवैध पटाखों के भण्डारण/बिक्री करने वाले अभियुक्त को  गिरफतार किया है। कब्जे से 68 कार्टुन (लगभग 1200 किलोग्राम) पटाखा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रू0) बताई जा रही है।

 पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के द्वारा अपराधों एवं त्योहारों में अवैध कार्यों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल निर्देशन में थाना नगरा पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता।

  बुधवार के दिन थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र मय फोर्स व एस.ओ.जी प्रभारी उ0नि0 अजय यादव मयफोर्स के साथ आगामी त्योहार दीपावली के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र दौरान भ्रमण थाना क्षेत्र में मुखबीर खास की सूचना पर अवैध पटाखों का भण्डारण करने वाला अभियुक्त सागर बरनवाल पुत्र ओमप्रकाश बरनवाल निवासी कस्बा रसड़ा बजाजी मोहल्ला थाना रसड़ा जनपद बलिया को विजयी पासी का मकान कुजड़ा मुहल्ला कस्बा नगरा से सुबह 07.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, जिसके कब्जे से 68 अदद कार्टुन जिसमें विभिन्न प्रकार के पटाखा, चकरी, चटाई, फुलझरी, मिनी बुलेट बम, राकेट बम, अनार आदि कुल मात्रा लगभग 1200 किग्रा0 (कीमती लगभग 40 लाख रूपये) बरामद बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3