क्यूआईसी टेक्निकल टीम ने कठौड़ा दियारे में किया सर्वे



सिकन्दरपुर, बलिया। एनजीटी के निर्देश पर दोपहर में नवेड क्यूआईसी (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) की टीम ने भी कठौड़ा में संबंधित स्थल का सेटेलाइट निरीक्षण किया। बता दें साल 2020 में कुछ ठेकेदारों ने एनजीटी से नदी में बालू की मात्रा कम निकलने या न होने की बात बताते हुए पट्टा को एक्सटेंड करने की गुहार लगाई थी। ठेकेदारों का तर्क था कि नदी में पर्याप्त मात्रा में बालू न होने या मिट्टी मिलने की वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इसी क्रम में एनजीटी ने सरकार को प्रत्येक जिले से सर्वे रिपोर्ट तलब की है। 

ताकि संबंधित नदी में बालू की मात्रा का स्पष्ट पता चल सके। निर्देश के क्रम में दोपहर को दियारे में पहुंची टीम ने भी सेटेलाइट निरीक्षण के द्वारा उक्त सीमांकित भूमि में बालू की मात्रा का पता लगाया। क्यूसीआई के सदस्यों ने खनन को उचित पाया। जांच टीम में नायब तहसीलदार सीपी यादव, राजस्व निरीक्षक हरेराम यादव, हल्का लेखपाल विनय प्रकाश यादव शामिल रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3