आईजी अखिलेश कुमार ने पुलिस लाइन स्थित आरडी त्रिपाठी हॉल मातहतों के साथ की बैठक



बलिया: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर आईजी अखिलेश कुमार ने शनिवार की दोपहर दो बजे पुलिस लाइन स्थित आरडी त्रिपाठी हॉल में अपने मातहतों के साथ बैठक की। इस दौरान एसपी एस आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी मौजूद रहे। आईजी अखिलेश कुमार ने कहा कि बलिया का कार्तिक पूर्णिमा स्नान ऐतिहासिक है। 

इस स्नान में पांच लाख से उपर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ती है, लिहाजा सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। स्नान स्थल पर बराबर ड्रोन से निगरानी की जाए। इस दौरान उन्होंने एसपी एस आनंद को निर्देश दिया कि रविवार की दोपहर तीन बजे से शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। 

कहा कि स्नान घाट पर कोई भी वाहन लेकर न जा पाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। इस दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया। इस मौके पर जनपद में सभी क्षेत्राधिकारी सहित थानों के थानाध्यक्ष तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3