UP Board: नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए लगाए जाएंगे नाइट विजन कैमरे

 


बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UP Board की ओर से 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तैयारी चल रही है। फरवरी में परीक्षा संभावित है। केंद्रों पर जहां नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, परीक्षा केंद्रों की दूरी के नियमों में भी बदलाव किया गया है।

शासन की ओर से जारी केंद्र निर्धारण नीति के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं एवं दिव्यांग परीक्षार्थियों को यदि उनका स्कूल परीक्षा केंद्र बना है तो स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी और ऐसा नहीं होने पर यथासंभव सात किमी दूर तक के स्कूल का केंद्र आवंटित होगा। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 28 नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्रों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की निगरानी रात में भी अच्छी तरह से करने के लिए स्ट्रांगरूम एवं प्रश्नपत्रों की डबल लॉक अलमारी की निगरानी करने के उद्देश्य से अच्छे क्वालिटी के नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे ही लगाए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि इस समय केंद्र निर्धारण का काम चल रहा है, जो 28 नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3